रांची: जमियतुल कुरैश चौरासी पंचायत झारखण्ड का चुनाव समिति की बैठक प्रधान कार्यालय स्थानीय कुरैशी मोहल्ला कांटा टोली रांची में को कन्वेनर गुलाम जावेद की अध्यक्षता में रखा गया जिसमें चौरासी चुनाव पर तैयारी की समीक्षा की गई तैयारी लगभग पूरी है। चौरासी पंचायत में वोट डालने झारखंड के लगभग सभी जिलों से कुरैशी समाज के लोग उपस्थित होंगे।मतदान वाई एम सी ए कांटा टोली रांची में सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक होगा और गिनती संध्या 4:00 बजे से होगा और परिणाम घोषित किया जाएगा।मतदाता सूची में जिनका नाम होगा मतदान वही लोग दे पाएंगे।चुनाव में 10 प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल किए है और चुनावी मैदान में है।परिणाम के बाद ही प्रमाण पत्र और शपथ ग्रहण समारोह वाई एम सी ए परिसर में होगी।चुनाव समिति के सदस्य में मुख्य रूप से अरशद कुरैशी, आदिल कुरैशी,मुमताज कुरैशी,फैजान कुरैशी, कैफ़ी कुरैशी,गुलाम तासीर कुरैशी,सब्बीर कुरैशी,अरशद कुरैशी, मो जावेद कुरैशी,मो वाहिद कुरैशी, मो मिन्हाज कुरैशी,मो आशिफ कुरैशी,शाहनवाज कुरैशी,सिकंदर, मो इमरान कुरैशी उपस्थित थे।
This post has already been read 52 times!