चीन के शेयर गिरावट के साथ खुले

बीजिंग। चीन के शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ खुले। शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.14 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,461.78 पर खुला। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शेनझेन कंपोनेंट सूचकांक 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 7,134.15 पर खुला। इस बीच चीन की मुद्रा युआन में कमजोरी रही। युआन 149.00 आधार अंकों की कमजोरी के साथ डॉलर के मुकाबले 6.8631 पर रहा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हाजिर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में युआन को प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता मूल्य से अधिकतम दो फीसदी कमजोर होने या मजबूत होने दिया जा सकता है। डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है।

This post has already been read 6917 times!

Sharing this

Related posts