Ranchi: झारखंड सरकार के खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय द्वारा दो दिवसीय Coaches Skill Development Program का आयोजन दिनांक 30 जुलाई एवं 31 जुलाई, 2025 को मोरहाबादी स्थित जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, मोरहाबादी, राँची में किया गया। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन माननीय मंत्री, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग श्री सुखदेव कुमार ने किया।
अपने उद्बोधन में माननीय मंत्री श्री सुखदेव कुमार ने संरचनात्मक, प्रशासनिक और वित्तीय सहायता के माध्यम से खेलों का विकास सुनिश्चित करने में विभाग की प्रतिबद्धता और विभाग की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकार खेलों के विकास हेतु प्रतिबद्ध है, परन्तु प्रशिक्षक और सहयोगी कार्मिक ही खिलाड़ियों की सफलता के स्तंभ निर्माता होते हैं। खेल के प्रति उनकी गहरी समझ उनके प्रतिभागियों को उच्च स्तर तक पहुँचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में निदेशक, खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय श्री अनुरंजन चौधरी ने अपने संबोधन में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला का प्राथमिक उद्देश्य जमीनी स्तर पर काम कर रहे प्रशिक्षकों को कुशल बनाना है, जिससे राज्य के खिलाड़ियों को प्रदान की जा रही प्रशिक्षण की गुणवत्ता में गुणात्मक वृद्धि हो सके।
प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य विशेषज्ञ के रूप में डॉ. इंदर प्रकाश नागी (पूर्व निदेशक, NSNIS, Patiala, SAI), श्री गुरमुख सिंह (सीनियर कोच, साई मुख्य बॉलीबाल कोच), श्री रमेश त्रिवेदी (उच्च प्रदर्शन विश्लेषक एवं खेल वैज्ञानिक), श्री नितिन कुमार त्रिवेदी (NADA के प्रतिनिधि) एवं संदीप श्रीवास्तव (खेल जीवविज्ञान एवं एथलेटिक्स विशेषज्ञ) प्रशिक्षण का कौशल सहभागिता में कार्य करेंगे।
This post has already been read 2980 times!