खिचड़ी के भोग से भगवान् होते हैं प्रसन्न, ग्रहों की होती है शांति ।

Ranchi: 14 दिसंबर शनिवार को श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में आज 857 वा खिचड़ी महाभोग के भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में 1319 भक्तों ने खिचड़ी महाभोग का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का यजमान : श्री विकास शर्मा पत्नी रुचिता शर्मा रांची निवासी हुए। खिचड़ी महाभोग का प्रसाद भगवान श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर को अत्यंत प्रिय है। जो भी भक्त श्रद्धा पूर्वक खिचड़ी प्रसाद ग्रहण करते हैं, उन्हें तृप्ति एवं मन को शांति मिलती है। साथ ही उनकी दरिद्रता भी दूर होती है। जो भक्त खिचड़ी महाभोग का प्रसाद अर्पण करते हैं, उन्हें सहज ही सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है।

This post has already been read 190 times!

Sharing this

Related posts