रंगों से शराबोर कैनवास ने बिखेरी होली की खुशबू
कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के द्वारा आज होली माह के अवसर पर “इन्द्रधनुष- कलर्स ऑफ़ लाइफ” नामक तीन दिवसीय चित्रकला शिविर एवं प्रदर्शनी आज डोरंडा केंद्र में संपन्न हो गया | इस अवसर पर कलाकृति के 50 कलाकारों के द्वारा जीवन के बिभिन्न रंगों को चटक रंगों को अपने अपने कैनवास पे कलात्मक तरीके से प्रस्तुत किया | रंगों का त्योहार होली की रंग बिरंगे माहौल में इस तरह का पहला अवसर है जहाँ प्रतिभागियों को रंगों का बेधड़क इस्तेमाल कर खूबसूरत कलाकृतियों को उकेरा गया |
इस अवसर पर कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक और चित्रकार धनंजय कुमार मार्गदर्शन में चल रहे इस कार्यशाला में बच्चों को चित्रकला की विभिन्न शैली में कार्य करने का हुनर सिखाया जा रहा है | इस अवसर पर श्री कुमार कहा की इस तरह के कार्यशालों से उभरते यूवा चित्रकारों को रंगों के साथ एक्स्प्रिमेंट करने का अवसर मिलता है | कलाकारों को अपने कला को नया आयाम देने और का एक दुसरे चित्रकारों के कार्यों से सिखने को मिलता है | विभिन्न चटक रंगों के इस्तेमाल से आकृतियों को नया रूप देना अपने कला को नए रूप में प्रस्तुत करना आपने आप में एक अनूठा अनुभव मिलना है | इस कार्यशाला में बने कृतियों को इस प्रदर्शनी मे छात्रों ने ह्यूमन पोट्रेट की विबिन्न्न मुद्राओं, जानवरों, पक्षियों पर आधारित अपनी पेंटिंग में शेर, बाघ, हांथी गोरिल्ला, हिरन , ज़ेबरा, हंस का चित्रण किया है | इस अवसर पर रजनी कुमारी,अर्चना, शिखा, मनस्वी अर्चना, कोमल ,रिचा ,सूरज,आनिया, सुमन, रिद्धि, प्रीति ,श्वेता, निभा, आकृति, श्रेया, भूमिका, सुनंदा, अभिनव, विवान, तेजस, श्वेता, शालिनी, पीहू, आद्या, पूर्वा, अंजलि एवं अन्य कलाकारों ने भाग लिया l
This post has already been read 566 times!