कलाकारों को भोजपुरी युवा विकास मंच ने किया सम्मानित

रांची। भोजपुरी युवा विकास मंच झारखंड एवं रिलेशंस ने मंगलवार को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका पर बन रही आज तक की सबसे पहली भोजपुरी फ़िल्म “जय मां छिन्नमस्तिके ” रजरप्पा वाली माई के सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया। भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी ने सभी कलाकारों को शॉल, अंगवस्त्र और उपहार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कांके पिठौरिया कि संचालिका बीके राजमती, जोहार फार्मा सियोटिकल के निदेशक अमित कुमार, जय श्रीवास्तव, झारखंड के फिल्म पीआरओ संजय पुजारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

This post has already been read 720 times!

Sharing this

Related posts