ओरमांझी: प्रखण्ड के समीप दुर्गा मंदिर में हरिद्वार से गंगा सागर जाने वाले निरंजनी अखाड़ा के महंत का भाजपा युवा नेता सह युवा दस्तक के अध्यक्ष आशीष कुमार साहू ने स्वागत व सम्मानित किया । और उन्होंने एक क्विंटल दाल और 15 किलो घी भंडारा के लिए दान किया।मौके पर उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गंगासागर की तीर्थ यात्रा और स्नान करने का विशेष महत्व है। हिंदू धर्म में गंगा सागर को मोच धाम भी बताया गया है।मकर संक्रांति के मौके पर लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। और मोक्ष की कामना करते हुए सागर संगम में पुण्य स्नान करते हैं। मौके पर मुख्य रूप से दुर्गा महादेव मंदिर ट्रस्टी मधुवन बिहार होटल के मालिक नन्द गोपाल साहू, गिरधारी महतो, ननकु दुबे, तुलसी महतो, संपत मलाह, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
This post has already been read 4853 times!