बुढ़मू: ऑक्सफोर्ड हाई स्कूल, आरा में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक विशेष रैली का आयोजन किया गया। यह रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर बुढ़मू थाना तक निकाली गई, जिसमें विद्यालय के शिक्षक एवं कक्षा यूकेजी से कक्षा 10वीं तक के छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस, बलिदान एवं देशभक्ति को सम्मानित करना था। रैली के दौरान छात्रों ने हाथों में तिरंगा झंडा और देशभक्ति से ओतप्रोत नारों की तख्तियां लेकर ‘वीर शहीद अमर रहें’, ‘भारत माता की जय’, ‘जय हिंद’ जैसे नारों से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
रैली का नेतृत्व विद्यालय के निदेशक श्री नरेंद्र प्रसाद एवं प्रधानाचार्य श्री अंशु कुमार ने किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि “देश की सुरक्षा में हमारे सैनिकों का योगदान अतुलनीय है। कारगिल विजय दिवस हमें यह याद दिलाता है कि देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और छात्रों को देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का समापन शहीदों की याद में दो मिनट के मौन और राष्ट्रगान के साथ किया गया।
This post has already been read 70 times!