एसबीयू को मिली चेस टूर्नामेंट की मेजबानी

Ranchi: भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज) ने वर्ष 2024-25 के चेस मेन ईस्ट जोन टूर्नामेंट की मेजबानी सरला बिरला विश्वविद्यालय को सौंपे जाने की घोषणा की है। इस आशय का पत्र यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स के संयुक्त सचिव डॉ. बलजीत सिंह सेखों ने एसबीयू के माननीय महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक को प्रेषित किया है।
इस संदर्भ में अपने वक्तव्य में प्रो. पाठक ने एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज का आभार व्यक्त करते हुए टूर्नामेंट के सफल आयोजन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतायी। विवि के प्रतिकुलाधिपति माननीय श्री बिजय कुमार दलान, माननीय श्री प्रदीप वर्मा, माननीय प्रभारी कुलपति प्रो. एस. बी. डांडीन और कुलसचिव प्रो. वी. के. सिंह ने विवि को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है।

This post has already been read 898 times!

Sharing this

Related posts