Ranchi: सरला बिरला विश्वविद्यालय और सेंचुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, भुवनेश्वर के बीच शुक्रवार को एमओयू हुआ। एसबीयू के कुलपति प्रो. गोपाल पाठक और सीयूटीएम की कुलपति प्रो. सुप्रिया पटनायक ने भुवनेश्वर में एमओयू पर हस्ताक्षर किया। दोनों विश्वविद्यालयों के बीच अब शोध, परामर्श, शैक्षणिक तथा प्रशासनिक पहलुओं का आदान प्रदान होगा।
इस अवसर पर सीयूटीएम परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सीयूटीएम की ओर से संस्था के डीन और विभिन्न विभागाध्यक्ष शामिल हुए। एसबीयू के कुलपति प्रो. गोपाल पाठक ने इस अवसर पर आधुनिक विश्व में लगातार बदलती तकनीक के व्यापक इस्तेमाल की बात कही। अकादमिक उत्कृष्टता की चर्चा करते हुए उन्होंने इस तरह के एमओयू की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस एमओयू से दोनों विवि के छात्रों को वृहत् शैक्षणिक परिवेश में अध्ययन करने का अवसर मिल सकेगा। साथ ही दोनों विवि के विभिन्न विशेषज्ञों के सान्निध्य में छात्रों को नवीनतम और शोधपरक जानकारियां भी उपलब्ध हो पाएंगी।
This post has already been read 2238 times!