Bharkunda — ए’ला एंग्लाइज विद्यालय में आज नर्सरी कक्षा के बच्चों के लिए हथेली चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और उनमें रंगों के प्रति प्रेम विकसित करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत में नन्हे बच्चों ने अपनी हथेलियों को विविध रंगों में रंगकर सुंदर छापें बनाईं। फूल, पत्ते, तितलियाँ और पक्षियों जैसी आकृतियों ने पूरे वातावरण को जीवंत कर दिया। बच्चों के उत्साह और रचनात्मकता ने सबका मन मोह लिया।
केजी की प्राचार्या श्रीमती अंजू पटेल ने कहा, “बच्चों ने अपनी कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता का अत्यंत सुंदर प्रदर्शन किया। इस गतिविधि ने बच्चों को खेल-खेल में सीखने का अवसर प्रदान किया।”

विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयंत कुमार ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “नन्हीं हथेलियों ने रंगों से रचा सपनों का संसार। रंगों की छुअन से उभरी इन कल्पनाओं ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में अत्यंत सहायक होती हैं।”
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे उनका आत्मविश्वास और उत्साह और भी बढ़ा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं स्टाफ सदस्यों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की।

इस आयोजन को सफल बनाने में केजी की प्राचार्या अंजू पटेल के साथ-साथ गजाधर महतो प्रभाकर, जय किशोर प्रसाद महतो, धर्मेश सोनी, कंचन सोनी, कृष्ण अम्बष्टा, कंचन दास, सिद्धार्थ कुमार, राजन कुमार, वैभव कुमार, अजीत कुमार सिंहा, प्रिसिला वर्षा टेटे, सपना मिंज, शबनम बानो, ट्विंकल पॉल, पूजा कुमारी और शीला देवी का विशेष योगदान रहा।
यह आयोजन नन्हे बच्चों के लिए एक यादगार और आनंददायक अनुभव साबित हुआ, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव को और भी मजबूत करेगा।
This post has already been read 45576 times!