एथलेटिक्स,फुटबॉल,खो खो,जिमनास्टिक, तीरंदाजी का प्रशिक्षण शिविर जारी

Ranchi: स्कूली एवं साक्षरता विभाग,झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तहत राष्ट्रीय विद्यालय खेल में झारखंड राज्य की भागेदारी को लेकर एथलेटिक्स, फुटबॉल,बास्केटबॉल ,वॉलीबॉल,खो खो,जिमनास्टिक, तीरंदाजी एवम बैंड का विशेष प्रशिक्षण शिविर 21से 25 दिन के लिए चलाई जा रही है। खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास हेतु उनके पढ़ाई के साथ साथ, पौष्टिक आहार, आवासन इत्यादि की सुविधा हाउसिंग कॉम्पेक्स के फ्लैट्स एवम खेल गांव एथलेटिक्स स्टेडियम में दी गई है।
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी एस.जी.एफ.आई के नोडल पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने बताया की खेलो झारखंड के तहत विद्यालय,प्रखंड, जिला स्तर एवम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर राज्य के विभिन्न जिलों के चयनित बच्चों को कैंप में खेल के साथ साथ शिक्षा की सुविधा भी दी जा रही है, इसके लिए प्रशिक्षण उपरांत सभी अपने क्लास के अनुसार पढ़ाई कर रहे हैं।

This post has already been read 3109 times!

Sharing this

Related posts