Ranchi: उपायुक्त रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा रांची में पड़ रहें ठंड को देखते हुए आज देर रात्रि दिनांक- 22 जनवरी 2025 को रांची शहर के प्रमुख चौक-चौराहे अल्बर्ट एक्का चौक, काली मंदिर चौक, डेली मार्केट पार्किंग, दुर्गा मंदिर रातू रोड़ में सड़को पर रात्रि में गुजर बसर कर रहे जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल का वितरण किया गया।
उन्होंने सभी जरूरतमंद को कंबल देते हुए उन्हें ठंड से बचने का निवेदन किया। जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रमुख चौक- चौराहों एवं रांची जिला के सभी प्रखंडो पर अलाव की व्यवस्था की गई है। प्रखंडो में भी कंबल का वितरण पूर्व से ही किया जा रहा है।
इस दौरान सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रांची, श्री रविशंकर मिश्रा, डीएसपी कोतवाली, श्री प्रकाश सोय एवं डीएसपी सदर, श्री संजीत कुमार बेसरा उपस्थित थे।
This post has already been read 359 times!