उच्च न्यायालय द्वारा JSSC-CGL परीक्षा परिणाम पर रोक स्वागतयोग्य:आजसू

Ranchi: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए माननीय उच्च न्यायालय के jssc cgl परिणाम में रोक पूरे छात्र समुदाय की जीत है यह फैसला छात्रों के संघर्ष की और आंदोलन की जीत है राज्य सरकार के द्वारा छात्र समुदाय को दिग्भ्रमित करके आनन फानन में रिजल्ट जारी कर दिया। छात्रों की आवाज को लाठी डंडा और FIR के माध्यम से दबाना चाहती थी उच्च न्यायालय के द्वारा इस सरकार को सही आईना दिखाया गया है। पूरे आजसू सहित छात्र समुदाय की ओर से माननीय उच्च न्यायालय
धन्यवाद एवं आभार माननीय उच्च न्यायालय से आग्रह है कि इस पूरे प्रकरण का सीबीआई जांच करवाने की कृपा करे ।

This post has already been read 65 times!

Sharing this

Related posts