कोलकाता। चर्चिल ब्रदर्स ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए खिताब के दावेदार ईस्ट बंगाल को रविवार को यहां 1-1 से बराबरी पर रोका और इस तरह से कोलकाता की टीम का आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट में चला आ रहा विजय अभियान थामा। ईस्ट बंगाल ने दसवें मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली थी। उसकी तरफ से यह गोल लालरिंडिका राल्टे के क्रास पर कासिम अडिरा ने किया। विल्स प्लाजा ने 68वें मिनट में बराबरी का गोल दागकर साल्टलेक स्टेडियम में मौजूद 43,768 दर्शकों को सन्न कर दिया। ईस्ट बंगाल के अब 32 अंक हो गये हैं और रियल कश्मीर (32) से गोल अंतर के आधार पर एक स्थान आगे दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। चेन्नई सिटी एफसी 34 अंक के साथ शीर्ष पर है।
This post has already been read 6519 times!