ओरमांझी: शुक्रवार को आर.टी.सी.पब्लिक स्कूल परिसर में करम पूजा पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच ‘झूमर प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चे अपने प्रतिभा का विशेष प्रदर्शन किया साथ ही साथ शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी अपनी अहम् भूमिका निभाते हुए झूमर प्रतियोगिता में भाग लिया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री सुरेश प्रसाद ने बच्चों को डॉ रामदयाल मुंडा की बात’ जे नाची से बाची ‘को यथार्थ करते हुए कहा कि जो इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेंगे उनकी आयु बढ़ जाएगी। इस समारोह का मंच संचालन सहायक शिक्षक जयेन्द्र नाथ मिश्रा ने किया। इस झूमर प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दीपाली ग्रुप का रहा जिसे विद्यालय प्राचार्य ने प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया।इस समारोह को सफल बनाने में उप- प्राचार्य हरि लाल राणा सहायक शिक्षक बलराम, युगल किशोर, ओमप्रकाश,शक्ति पद मेहता, अंगद,नागेश्वर साहू,कोकिला देवी, रेखा कुमारी,बसंती,किरण, ज्योति,बिक्की,आकाश नरेश, बिंदेश्वर,रूपल कुमारी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
This post has already been read 420 times!