Ranchi: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा के नेतृत्व में रांची राज्य पुस्तकालय में जा कर आगामी नव निर्माण संकल्प सभा हेतु बेरोजगार युवाओं का बायोडाटा लिया गया राज्य सरकार को इस बायोडाटा के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा की राज्य में कितने छात्र एवं युवा बेरोजगारी का झेल रहे है वर्तमान की महागठबंधन वाली सरकार सबसे ज्यादा छात्रों को ठगा है बेरोजगारी भत्ता के नाम पर नौकरी के नाम पर वोट लेकर अपना वादा से मुकर गई । ये बायोडाटा संग्रह अभियान पूरे राज्य के विभिन्न कॉलेज, विश्वविद्यालय, लॉज, हॉस्टल लाइब्रेरी, प्रखंड पंचायत में चलेगी और फिर आगामी नव निर्माण संकल्प सभा के माध्यम से राज्य सरकार को सौंपने का काम आजसू करेगी ।इस अवसर पर युवा चेतन प्रकाश,अजीत कुमार, प्रियांशु सिन्हा जमाल गद्दी,सौरभ शर्मा,अरविंद सेठ, आनंद यादव,राजेश सिंह,बबलू मंडल ,सिंटू कुमार,इत्यादि उपस्थित थे।
This post has already been read 660 times!