आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस की बैठक

रांची। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ स्तर तक संगठन की मजबूती के लिए शनिवार को रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने बैठक की। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला कमेटी से नियुक्त जिला प्रभारी शामिल हुए। बैठक जिला अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित किया गया।

बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए संगठन को धारदार बनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए जनहित के मुद्दों को लेकर जनता के पास जाये और भाजपा की विनाशकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। साथ ही बूथ स्तर तक बीएलए का पंजीकरण करने के लिए चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष ने 29 फरवरी तक बीएलए का पंजीकरण का कार्य पूर्ण कर जिला कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिए ।

बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रभारी गौरीशंकर महतो, गोपाल उरांव, ऐनुल हक ,मजकुर सिद्दीकी, चंदन बैठा, नवल सिंह, महेश कुमार मनीष,जगदीश चंद्र महतो सहित अन्य मौजूद थे।

This post has already been read 2091 times!

Sharing this

Related posts