आईपीएल 2025: लखनऊ सुपरजायंट्स का मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स से, ऋषभ और अक्षर ने संभाली टीम की कमान

दोनों टीमें पांच बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। जिसमें तीन बार लखनऊ सुपरजायंट्स और 2 बार दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की है. प्रतियोगिता के लिए दोनों टीमें विशाखापट्टनम पहुंच चुकी हैं।

इस वक्त पूरे देश में आईपीएल-2025 की धूम है। फैंस क्रिकेट के इस महापर्व का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वैसे तो टूर्नामेंट अभी शुरू ही हुआ है, लेकिन इन दो दिनों में हमने शानदार प्रतिस्पर्धा और बल्लेबाजों की विस्फोटक पारियां देखी हैं. इसी सिलसिले को जारी रखते हुए आज ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स और अखर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों का मुकाबला विशाखापत्तनम के मैदान पर होगा.
लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आमने-सामने के रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें पांच बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। आंकड़ों के मुताबिक लखनऊ सुपरजायंट्स दिल्ली कैपिटल्स पर थोड़ा भारी रही है. लखनऊ ने दिल्ली को 3 बार हराया है जबकि 2 बार दिल्ली से हार गया है।
इस बार दोनों टीमों के कप्तान बदल गए हैं. इससे पहले केएल राहुल ने कुछ सालों तक लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी की थी जबकि ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे. लेकिन इस बार लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी ऋषभ संभाल रहे हैं जबकि दिल्ली की कप्तानी ऑलराउंडर अखर पटेल के हाथों में है.

लखनऊ सुपरजाइंट्स संभावित टीम:
अर्शान कुलकर्णी, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बुडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शहबाज अहमद, राजवर्धन हंगरगाकर, रवि बिश्नोई और शमर जोसेफ।

दिल्ली कैपिटल्स संभावित टीम:
जैक फ्रेजर-मैकगुरिक, केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्चर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा और टी नटराजन।

This post has already been read 1561 times!

Sharing this

Related posts