अर्थशास्त्र के शिक्षाविद वास्तुकार थे आजादशत्रु पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह, नम आंखों से विदाई श्रद्धांजलि : कैलाश यादव

Ranchi: प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने युग पुरुष, सादगी और ईमानदार छवि के परिचायक पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर नम आंखों से विदाई श्रद्धांजलि किया !
यादव ने कहा कि आजादशत्रु पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह देश के आर्थिक सुधार के जनक एवं विकसित भारत के महानायक तथा अर्थशास्त्र के शिक्षाविद वास्तुकार थे जिसकी चर्चा देश हीं नहीं बल्कि विदेशों में सम्मान के साथ किया जाता है !
यादव ने कहा कि आजादशत्रु पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह यूपीए (1,2 ) के दौरान विगत 2004 से 2014 तक 10 वर्षों के अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में रिकॉर्डतोड़ आर्थिक सुधार के साथ विकसित भारत के लिए देशहित में अनेकों ऐतिहासिक निर्णय लिया !
सूचना का अधिकार,आधारकार्ड, न्यूक्लियर डील,भोजन का अधिकार,शिक्षा का अधिकार,72 हजार किसानों का बिल माफी, वन अधिकार भूमि अधिग्रहण बिल,एफडीआई जैसे कई ऐतिहासिक निर्णय लिया !
यादव ने कहा कि देश में परंपरा रहा है कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के लिए उनका पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार के दौरान समाधि को राजघाट में स्मारक बनाया जाय !
उदाहरण स्वरूप ताज़ा सूचना के मुताबिक बीजेपी नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार राजघाट में कर स्मारक बनाया गया है ! लेकिन मोदी सरकार द्वारा दिवंगत डॉ मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को राजघाट के बजाय निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार कर अत्यन्त अशोभनीय और संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया गया है जिससे इस निर्णय पर देशवासी बेहद आहट है और अनंतकाल के लिए चर्चा का विषय रहेगा क्योंकि बीजेपी मोदी सरकार ने बड़ा दिल नहीं दिखाए !

This post has already been read 71 times!

Sharing this

Related posts