बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान जल्द ही हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘मैं जरूर आऊंगा’ में नजर आएंगे। । अरबाज खान ने हाल ही में फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग खत्म की है। ‘मैं जरूर आऊंगा’ इसी साल 27 सितंबर को रिलीज होगी। अरबाज खान ने ट्विटर पर चंद्रकांत सिंह की अगली फिल्म ‘मैं जरूर आऊंगा’ का मोशन पोस्टर शेयर किया है। ये एक हॉरर फिल्म है। एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अरबाज ने ट्वीट किया-‘जो विदा हुआ वह प्रतिशोध लेने के लिए लौट आएगा। फिल्म में अरबाज खान के अलावा ऐंद्रिता रे, विकास वर्मा और गोविंद नामदेव नजर आएंगे।

निर्देशक चंद्रकांत सिंह ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म का मोशन पोस्टर को शेयर किया। कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस ऐंद्रिता रे इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है।

गोविंद नामदेव ने ट्वीट किया-‘ 27 सितंबर को खूबसूरत स्विट्जरलैंड में बर्फबारी में मुझे जासूसी करते हुए देखिए। हाई वोल्टेज सस्पेंस ड्रामा फिल्म आपको अपनी सीट पर टिकने के लिए मजबूर कर देगी। फिल्म का पोस्टर काफी रोमांचक है। मोशन पोस्टर में पहले बर्फ दिखाई देती है जिस पर खुद पैरों के निशान बनते जा रहे हैं और इसके बाद एक आदमी नजर आता है जिसके हाथ में चाकू होता है और उस चाकू से खून टपक रहा है।
बता दें कि अरबाज खान फिल्म ‘दबंग 3’ में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म ‘दबंग 3’ को प्रभु देवा निर्देशित कर रहे हैं। ‘दबंग 3 इसी साल 20 दिसंबर को बाक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। फिल्म ‘दबंग 3’ को सलमान खान फिल्म्स और अरबाज खान प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही है। फिल्म ‘दंबग 3’ हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।
This post has already been read 7080 times!