Ranchi: रात्री में पुनडरू ओपी अन्तर्गत न्यू पुनडरू रेल सिटी रोड स्थित श्रेया ज्वेलर्स में 7-8 अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा दुकान का शटर काट कर दुकान के अंदर रखे ज्वेलर्स एवं नगद पैसे की चोरी किया गया था। जिस संबंध में जानसम्पर्क (पुनडरू ओपी0) थाना कांड संख्या-288/25, दिनांक-19.07.2025, धारा-331/04/305/324/(4)(5) भा0द0वि0 एवं क्रमांक की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, रांची के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक महोदय (नगर) रांची के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक महोदय, हटिया के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा कांड के उद्भेदन हेतु तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार लगातार विभिन्न स्थानों पर छापामारी की जा रही थी। इसी क्रम में जानकारी मिली कि उक्त घटना कारित करने अज्ञात अपराधकर्मी साहेबगंज अन्तर्गत राजमहल एवं राजमहल क्षेत्र में रहने वाले हैं तथा उक्त जेवर समान की बिक्री करने की तैयारी कर रहे हैं। तत्पश्चात छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए साहेबगंज पहुंचकर राजमहल अनुमंडल तालुका टोल, राजमहल के एक व्यक्ति मो0 तारिकुल शेख उम्र-47 वर्ष, पिता-शेख नौशाद निवासी-218, तालुका टोल, राजमहल, जिला-साहेबगंज को पकड़ा गया तथा उससे पूछताछ किया गया तो घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि उक्त दुकान चोरी घटना को कारित करने में 07 अन्य लोग भी शामिल थे। एकद्व सुरक्षा कर्मी द्वारा बताया गया कि दिनांक-18.07.2025 को सुबह से दिखावटी रूप से ग्राहक बनकर एवं मोबाईल लेकर अपने दो अन्य साथी के साथ साहेबगंज से रांची के लिये निकले, जहाँ पर उनके अन्य साथी बुटी मोड़ के पहले मिल जो पूर्व से पलामू, पचपेड़ी, रांची, मैट एवं अन्य स्थान लेकर मौजूद थे। सभी अज्ञात अपराधकर्मी ने उस रात्री करीब 11.00 बजे पहुंचे तथा उक्त ज्वेलर्स दुकान का शटर कटर दुकान में प्रवेश किया।
This post has already been read 2776 times!