रांची। 14 फरवरी को कर्बला चौक स्थित गुलशन हॉल में 16 फरवरी को पुरानी विधान सभा के विधायक क्लब हॉल में आयोजित अंजुमन तरक्की उर्दू, झारखंड की प्रथम राज्य स्तरीय कांफ्रेंस को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस प्रेस वार्ता को एम जेड खान,संयोजक,सहित स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉक्टर फिरोज अहमद, डॉक्टर यासीन अंसारी, गुफरान अशरफी,डॉक्टर जमशेद कमर,डॉक्टर रेहाना मो अली, यास्मीन लाल,अपराजिता मिश्रा आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के 25 साल के इतिहास में अंजुमन तरक्की उर्दू की पहली राज्य स्तरीय कांफ्रेंस होने जा रही है जिसमें झारखंड के 24 जिलों में से 22 जिलों के 140 निर्वाचित प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं और ये प्रतिनिधि नई राज्य कमेटी का गठन करेंगे.
इस कांफ्रेंस में झारखंड के मुख्यमंत्री सहित अल्पसंख्यक , स्वास्थ मंत्री और डॉ महुआ माजी ,माननीय सांसद के भाग लेने की संभावना है. इसके अलावा कांफ्रेंस में विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉमरेड सुभाषिनी अली, अंजुमन तरक्की उर्दू हिंद के महासचिव डॉ अतहर फारूकी, साहित्यकार डॉक्टर खालिद अशरफ, डॉक्टर अली इमाम खान, डॉक्टर सफदर इमाम कादरी, डॉ रविभूषण, महादेव टोप्पो और कथाकार रनेंद्र कुमार भी शामिल होंगे.
कांफ्रेंस दो सत्र में कराई जाएगी. पहला सत्र प्रतिनिधियों का होगा जिसमें उर्दू से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की जाएगी एवं खुले सत्र में झारखंड में उर्दू की वर्तमान स्थिति एवं चुनौतियां पर केंद्रित सेमिनार का आयोजन होगा. सत्र 10 बजे से शुरू होगा और 5 बजे समाप्त हो जाएगा. इस सत्र में उर्दू से संबंधित प्रस्ताव पारित किए जाएंगे विशेषकर सरकारी विद्यालयों / विश्वविद्यालय में उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों को भरना, उर्दू अकादमी का गठन करना, स्कूलों के पाठ्यक्रम में उर्दू में पुस्तकें उपलब्ध कराना,
This post has already been read 433 times!