स्वामी विवेकानंद सरोवर की सफाई इको बॉल के माध्यम से होगा:संजय सेठ

Ranchi: स्वामी विवेकानंद सरोवर की सफाई अभियान की शुरुआत आज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ और रांची के विधायक सी पी सिंह जी के द्वारा सफाई अभियान की शुरुआत की गई ज्ञात हो कि स्वामी विवेकानंद सरोवर का पानी दूषित हो जाने के कारण पानी से दुर्गंध आ रही थी रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के संज्ञान में आने के बाद कुछ दिन पूर्व रांची के उपयुक्त एवं रांची नगर निगम के अधिकारियों को बुलाकर पानी को स्वच्छ करने को कहा था रक्षा राज्य मंत्री श्री सेठ ने इस काम को करने के लिए हर संभव मदद की बात कही थी नगर निगम के पहल पर इको बॉल कंपनी से संपर्क साधा तत्पश्चात स्टार्टअप कंपनी सुझ बुझ माइक्रोब्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इकोबॉल के माध्यम से स्वामी विवेकानंद सरोवर की सफाई की जाएगी जो कंपनी बड़ा तालाब की सफाई का काम कर रही है यह देश भर के साढे चार सौ तलाव की सफाई इको बॉल के माध्यम से कर चुकी है इको बॉल जो पूरी तरह सुरक्षित है इसका असर तालाब में पलने वाले मछली और अन्य जीव जंतु पर बिल्कुल नुकसान नहीं होगा मंत्री श्री सेठ ने कहा स्वामी विवेकानंद सरोवर जो बड़ा तालाब के नाम से जाना जाता था यह रांची का हृदय स्थली है इसकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसको सुरक्षित रखना हम सबों का कर्तव्य है और इसी को ध्यान में रखते हुए आज इसकी शुरुआत की गई है उम्मीद है छठ के पूर्व या तालाब स्वच्छ और साफ हो पाएगा आज के इस अवसर पर रांची नगर निगम के आयुक्त अमित कुमार सहित नगर निगम के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे

This post has already been read 769 times!

Sharing this

Related posts