सारा अली खान ने छोडा अपनी मां अमृता सिंह का घर

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने पिछले साल बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सारा अली खान की फिल्म सिंबा बॉक्स आफिस पर हिट रही थी। इस फिल्म ने बॉक्स आफिस पर एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम किए है। इसी बीच सारा अली खान की एक तस्वीर सामने आई है। इस ​तस्वीर को देखकर फैंस काफी परेशान है। बता दें कि इस तस्वीर में सारा अपनी कार के साथ के साथ नजर आ रही है। तो वहीं इस फोटो में सारा की कार ओवरलोड दिखाई दे रही है। आपको बता दें कि इस फोटो में सारा अली खान अपनी कार की डिग्गी में अपना पर्सनल सामान रखते हुए नजर आ रही है। हालांकि इस फोटो के बाद तरह—तरह के कयास लगाने भी शुरू हो गए है। तो वहीं एक और कयास लगाया जा रहा है कि सारा अपनी मां अमृता सिंह का घर छोडकर अकेले रहने का प्लान बना लिया है। वहीं ल्मीबीट की एक रिपोर्ट के अनुसार सारा अकेले रहकर अपने जीवन का आनंद लेना चाहती है। तो वहीं इस बात के पीछे और भी बात हो सकती है। लेकिन अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है। सारा अली खान की यह फोटो सोशल मीडिया में आने के बाद फैंस सारा अली खान से सवाल कर रहे है कि वह कहा जा रही हैं और किसके साथ शिफ्ट हो रही है। तो वहीं बताया जा रहा है कि सारा अली खान भी बॉलिवुड स्टार किड्स वरुण धवन, आलिया भट्ट, रनबीर कपूर की तरह अपने पैरंट्स से अलग रहने का फैसला किया है।

This post has already been read 7738 times!

Sharing this

Related posts