रांची: रांची में एक बारात काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. इस जुलूस के जरिए बेटी को उसकी मां से विदा नहीं किया जाता था, बल्कि उसे ससुराल वालों की हिंसा से बचाने के लिए जुलूस निकाला जाता था। पिता अपनी विवाहित बेटी को वापस लाने के लिए गाजे-बाजे और आतिशबाजी के साथ जुलूस निकालता है, जिसका उसके ससुराल वालों द्वारा शोषण किया जा रहा है।
सोमवार को पिता ने अपने फेसबुक अकाउंट पर 15 अक्टूबर को निकली बारात का वीडियो पोस्ट किया और लिखा, ”लोग अपनी बेटियों की शादी बड़े अरमान और धूमधाम से करते हैं लेकिन अगर जीवनसाथी और ससुराल वाले गलत या ग़लत निकले. अगर आप नौकरी करते हैं ,अपनी बेटी को सम्मान के साथ अपने घर वापस ले आओ क्योंकि बेटियां बहुत अनमोल होती हैं।
रांची के कैलाश नगर कुम्हारटोली के रहने वाले इस बहादुर पिता का नाम प्रेम गुप्ता है। उनका कहना है कि 28 अप्रैल 2022 को उन्होंने अपनी बेटी साक्षी गुप्ता की शादी सचिन कुमार नाम के युवक से बड़े धूमधाम से की थी. वह झारखंड बिजली वितरण निगम में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं और रांची के सर्वेश्वरी नगर के रहने वाले हैं.
उनका आरोप है कि कुछ दिन बाद ससुराल वालों ने बेटी को परेशान करना शुरू कर दिया। कभी-कभी उसका पति उसे घर से बाहर निकाल देता था। करीब एक साल बाद साक्षी को पता चला कि जिस आदमी से उसकी सगाई हुई है उसकी पहले ही दो शादियां हो चुकी हैं। उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई।
साक्षी का कहना है कि सब कुछ जानने के बाद भी मैंने हार नहीं मानी और किसी तरह रिश्ते को बचाने की कोशिश की। लेकिन, जब शोषण और उत्पीड़न के कारण उसे उसके साथ रहना मुश्किल हो गया, तो उसने रिश्ता तोड़ने का फैसला किया।
पिता और माँ ने साक्षी के फैसले को मंजूरी दे दी और उसके ससुराल से बाकायदा बैंड-बाजे और आतिशबाजी के साथ जुलूस निकाला और उसे वापस ले आए।
प्रेम गुप्ता का कहना है कि उन्होंने यह कदम इस खुशी में उठाया कि उनकी बेटी को शोषण से मुक्ति मिल गयी है. साक्षी ने तलाक के लिए कोर्ट में केस दायर किया है। लड़के ने गुजारा भत्ता देने की बात कही है. उम्मीद है कि जल्द ही तलाक को कानूनी मंजूरी मिल जाएगी.
This post has already been read 2984 times!