मुंबई। बॉलीवुड के इंटरटेनर नंबर वन निर्देशक रोहित शेट्टी ,दबंग स्टार सलमान खान को लेकर फिल्म बना सकते हैं। सिंबा की सफलता के बाद रोहित शेट्टी अब अक्षय कुमार को लेकर फिल्म सूर्यवंशी बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि रोहित शेट्टी और साजिद नाडियाडवाला कई बार सलमान को लेकर फिल्म बनाने और फिल्म के कंटेंट पर विचार करने के लिए मिल चुके हैं। दोनों ने जिन आइडियाज पर बात की है उनमें से किक फिल्म में सलमान द्वारा निभाया गया देवी लाल भसह (डेविल) का रोल उनके दिमाग में चल रहा है। फिल्म में सलमान के किरदार को खाकी वर्दी में दिखाया गया था। यदि ये आइडिया प्लान के मुताबिक चलता है तो सलमान, रोहित की फिल्म में एक पुलिसवाले के रोल में नजर आ सकते हैं। वर्ष 2010 में दबंग रिलीज हुई थी। फिल्म में पुलिस अवतार में सलमान ने सभी का दिल जीत लिया था। इसका दूसरा पार्ट भी काफी सफल रहा था। सलमान खान इन दिनों अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म भारत की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद वे दबंग 3 की शूटिंग शुरू करेंगे। वर्ष 2019 के अंत में रोहित शेट्टी संग सलमान इस नये प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं।
This post has already been read 8461 times!