सर्दी बढ़ने पर सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर ने जरूरतमंदों में बांटे गर्म कपड़े

ऐसे कार्य को करने से समाज में एकता और भाईचारा बनी रहती है: इमामउल हक

ओरमांझी: प्रखण्ड में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। रविवार को सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर ने गरीब और जरूरतमंदो में गर्म कपड़ा का वितरण किया। संस्था के सदस्य इमाम उल हक के नेतृत्व में संस्था ने चकला पंचायत के चकला गांव के रासपीड़ा में गर्म कपड़ा वितरण के लिए शिविर लगाया। एसबीएफ सदस्य इमाम उल हक ने कहा कि इस तरह के कार्य जो गरीबों की सेवा के लिए होता रहता है। इस्लाम में इसका बहुत महत्व है। ऐसे कार्य को करने से समाज में एकता और भाईचारा बनी रहती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजुमन इस्लामिया चकला के सदर अब्दुल हसन अंसारी,जमाअत इस्लामी हिन्द, यूनिट चकला के अध्यक्ष इसराइल अंसारी, चकला पंचायत के मुखिया शिवनाथ मुंडा, पूर्व उप मुखिया आफताब आलम,रामगोपाल महतो , महरू करमाली,रामू नायक इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

This post has already been read 1537 times!

Sharing this

Related posts