रांची। रांची नगर निगम होल्डिंग टैक्स वसूली करने के लिए कितना तत्परता दिखाती है और जिस तरह से हर एक व्यक्ति के घर तक होल्डिंग टैक्स कलेक्टर को भेज कर वसूली कराती है, यह सभी जानते हैं, और अच्छी पहल भी है। लेकिन नगर निगम को यह भी देखना चाहिए कि हर एक आदमी को नगर निगम के द्वारा सुविधाएं भी मिल सके, इसके प्रति उनकी जवाब देही शुन्य के बराबर है। ना शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराती है और ना ही नाली और सड़क को बेहतर बनाने के प्रति जिम्मेदारी निभा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें नगर निगम को स्थानीय लोग तो होल्डिंग टैक्स तो दे रहे हैं लेकिन नगर निगम से बार-बार अपील करने के बाद भी उसके क्षेत्र में न नाली का निर्माण करा रहे हैं, न ही सड़क का निर्माण करा रहे हैं, जिस कारण से आम व्यक्तियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि बरियातु के चेशायर होम रोड के 21, वार्ड नं. 6 का विक्रमशिला वाटिका के स्थानीय निवासियों को शिव मंदिर से विक्रमशिला वाटिका तक पहुंच पथ, सीव्रेज लाइन, जल निकासी व्यवस्था, आवारा कुत्तों आदि के संबंध में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सड़क और नाली की जर्जर स्थिति की तुरंत मरम्मत की जानी है (नए में निर्माण करें), हालांकि 8 जून 2024 की अधिसूचना के अनुसार एजेंसियों को निविदा पारित/स्वीकृत कर दी गई है लेकिन आज तक कोई कार्य शुरू नहीं हो सका है। हालाँकि नगर निगम प्रशासक और अन्य अधिकारियों को कई बार आवेदन दिए गए, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों का कहना अधिकारियों को रिमाइंडर देकर थक चुके हैं। यह सड़क अब दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र बन गई है। इस गंदे जल जमाव के कारण लोगों का पैदल भी चलना मुश्किल है और स्कूल जाने वाले बच्चों को भी इसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रुके हुए पानी के कारण मच्छर या चिकनगुनिया/मलेरिया आदि पैदा करने वाले कीट पनपते हैं , या फिर ऐसे कीटों का प्रजनन जो चिकनगुनिया/मलेरिया और अन्य खतरनाक बीमारियों का कारण बनते हैं। क्षेत्र की बहुत ही भयानक स्थिति हैं।
एक शब्द में कहें तो रांची नगर निगम में आम जनता की किसी भी शिकायत के प्रति कोई जवाबदेह नहीं है, हालांकि रांची की हर जनता सड़क, सफाई, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट आदि के विकास के लिए नगर निगम को होल्डिंग टैक्स का भुगतान कर रही है।
This post has already been read 646 times!