सभी मुसलमान करते है इस माह-ए- मुबारक का इंतजार: अब्दुस सलाम

ओरमांझी:झारखंड प्रदेश मोमिन कांफ्रेंस के सचिव अब्दुस सलाम अंसारी ने बताया कि रमजान का महीने अल्लाह का महीना है और ये बाकी 11 में से सबसे खूबसूरत और बरकत वाला महीना कहा जाता है, अब्दुस सलाम ने रमजान कि अहमियत पर रोशनी डालते हुए कहा कि महीने की शुरुआत हो चुकी है. मजहब-ए-इस्लाम मे रमजान महीने की बड़ी-बड़ी फजीलते बयान की गई है. रमज़ान एक ऐसा बा-बरकत महीना जिसका इंतेजार साल के ग्यारह महीने हर मुसलमान को रहता है. इस्लाम के मुताबिक़ इस महीने के एक दिन को आम दिनों की हज़ार साल से ज़्यादा बेहतर माना गया है. मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों पर रोजा फर्ज होता है, जिसे पूरी दुनिया में दूसरे नंबर की आबादी रखने वाला मुसलमान बड़ी संजीदगी से लागू करने की फिक्र रखते हैं. माह-ए-रमजान में रखा जाने वाला रोजा हर तंदुरुस्त (सेहतमंद) मर्द और औरत पर फर्ज़ होता है।

This post has already been read 1121 times!

Sharing this

Related posts