रांची। रांची के सदर अस्पताल के सर्जरी विभाग की टीम ने पहली बार लिमबर्ग फ्लैप के जरिये पाइलोनिडल साइनस की सर्जरी की।
सर्जन डॉक्टर अजीत कुमार ने शनिवार को बताया कि नामकुम के रहने वाले 18 वर्षीय मरीज को पिछले एक साल से पीठ के निचले भाग से पानी आ रहा था। इसके इलाज की कई विधियां है। इसमें से सबसे अच्छी विधि लिमबर्ग फ्लैप के जरिये सर्जरी है। यह बीमारी आमतौर पर उन लोगों को ज्यादा होती है, जिनके पीठ और निचले भाग में बाल अधिक होते हैं। उन्होंने बताया कि आमतौर पर यह उन छात्रों को ज्यादा होती है, जो ज्यादा देर तक बैठ कर पढ़ाई करते हैं या ड्राइवर, टेलर आदि जो काफी देर तक एक ही पोजीशन में बैठे रहते हैं। ऑपरेशन करने वाली टीम में सर्जन डॉक्टर अजीत कुमार, डॉक्टर विकास बल्लभ सहित अन्य मौजूद थे।
This post has already been read 101 times!