मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपने 16 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप को लेकर आए दिन चर्चा में रहती हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आती हैं। सुष्मिता सेन तस्वीरें शेयर करने के अलावा सोशल मीडिया पर अपने विचार भी साझा करती रहती हैं। इन दिनों उन्होंने अपने एक मजाक की वजह से ट्रोल होना पड़ा रहा है। सुष्मिता सेन ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक जोक साझा किया, जिसमें लिखा था- जिस भी शख्स ने शादी का कॉन्सेप्ट बनाया था वह बेहद बकवास होगा। मतलब मैं तुम्हें इतना प्यार करती हूं कि मैं इस रिश्ते में सरकार को शामिल करने जा रहा हूं ताकि तुम मुझे छोड़ कर ना जा सको। सुष्मिता सेन की इस जोक वाली तस्वीर ने उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया है। उनकी इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने उन्हें भद्दे कमेंट करने शुरू कर दिए, वहीं कुछ ने तो उन्हें एक बड़ी शख्सियत होने के नाते शादी को लेकर सलाह तक दे डाली। एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा- आप यह कहना चाहती हैं कि हम जानवर बन जाएं और आपकी तरह रहने लगें। वहीं दूसरे ने लिखा- तुम नशे में होंगी जब तुमने ये पोस्ट शेयर किया होगा। इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने उन्हें इस पोस्ट पर काफी भद्दे कमेंट किए हैं। बात करें सुष्मिता सेन की निजी जिंदगी के की तो इस समय वह कश्मीरी ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। वह ज्यादातर इवेंट में रोहमन के साथ नजर आती हैं। सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर भी रोहमन के साथ अपनी कई तस्वीरें भी साझा की हैं। बीते दिनों सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह रोहमन शॉल को बंगाली भाषा में आई लव यू बोलना सिखाती नजर आईं। वीडियो में वह उन्हें आमी तोमाके भालोबाशी (मैं तुम्हें प्यार करती हूं) बोला सिखा रही थीं। सुष्मिता सेन के फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कियो। सुष्मिता सेन रोहमन शॉल से 16 साल बड़ी हैं।
This post has already been read 9577 times!