विश्व कप से पहले वनडे क्रिकेट में काबिलियत साबित करना चाहते हैं नाथन लियोन

सिडनी। भारत के दौरे पर जाने वाले वनडे-टी20 स्क्वाड में शामिल किए गिए ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन विश्व कप से पहले सीमित ओवर फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं। लियोन फिलहाल बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रहे हैं जो कि उनके लिए सीमित ओवर फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने का एक और सुनहरा मौका है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दिए बयान में लियोन ने कहा, लाल गेंद से हमारा अगला मैच अब एशेज में होगा, इसलिए ये एक उत्साहित करने वाला मौका है। मेरा विश्व कप कैंपेशन, मेरा चयन रविवार को शुरू होगा। मुझे केवल लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहना है और जिस भी टीम में मैं रहूं उसके लिए अपनी भूमिका अदा करनी है। सीमित ओवर फॉर्मेट में अपनी काबिलियत साबित करने को तैयार लियोन रविवार को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ मैच खेलेंगे। सिक्सर्स टीम की नजर ये मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने पर होगी। इसे लेकर लियोन ने कहा, मैं तैयार हूं। उम्मीद है कि सिक्सर्स के लिए तीन मैच खेलने होंगे। आप हर प्रतिद्वंदिता जीतना चाहते हैं। किसी को भी हारना पसंद नहीं है। लियोन को उम्मीद कि सिडनी फ्रेंचाइजी बीबीएल फाइनल में जगब बनाएगी। उन्होंने कहा, इस हफ्ते के आखिर में बड़ा कार्यक्रम है। लड़के अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अगर हम मेलबर्न में जीत हासिल करते हैं तो हम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगे।

This post has already been read 8547 times!

Sharing this

Related posts