विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में GTTC गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एवं गवर्नमेंट प्लस 2 स्कूल साझा कार्यक्रम चलाएगा।

Ranchi: सोमवार को राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन इन झारखंड एवं राजकीय प्लस 2 उच्च विद्यालय कांके रांची के बीच साझा कार्यक्रम हेतु महाविद्यालय के प्रभारी प्रो दुलाल चंद्र महतो के नेतृत्व में शैक्षणिक वातावरण, रमणीक परिसर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, डिजिटल लिटरेसी, खेल कूद, संगीत, साहित्यिक गतिविधियों के साझा कार्यक्रम को लेकर बातचीत हुई। इस अवसर पर अखंड भारत साहित्य परिषद के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक सेवानिवृत प्राचार्य डॉ वासुदेव प्रसाद ने राजकीय प्लस 2 उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य मो कुर्बान अंसारी को नव वर्ष की शुभकामना के साथ सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने महाविद्यालय की ओर से मो कुर्बान अंसारी को कैनवास पेंटिंग से सम्मानित किया। मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं लिटरेरी इवेंट्स के संयोजक डॉ ओम प्रकाश ने बतलाया कि विद्यालय एवं महाविद्यालय दोनों मिलकर भाषा विज्ञान एवं साहित्य विभाग की ओर से समय समय पर ऊर्दू, हिंदी, अंग्रेजी एवं जनजातीय भाषा से संबंधित गतिविधियां चलाएगा। विद्यालय के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रशिक्षु शिक्षकों एवं समय समय पर विद्वानों का उद्बोधन भी कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बतलाया कि भारत सरकार के इनफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के अंतर्गत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर दोनों विद्यालय एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए डिजिटल लिटरेसी में पारंगत करवाया जाएगा। Vikshitbharat@2047 को ध्यान में रखते हुए शिक्षक, छात्र, प्रशिक्षु शिक्षक सब मिलकर अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर डॉ ओम प्रकाश तिवारी, ध्रुव पांडे, विद्यालय प्रबंधन, विद्यालय के खेल शिक्षक, महाविद्यालय के प्रशिक्षु चंदन साहू एवं अन्य मौजूद थे।

This post has already been read 3898 times!

Sharing this

Related posts