नई दिल्ली। संसद के निचले सदन लोकसभा में गुरुवार को भी एआईएडीएमके और टीडीपी के सदस्यों के लगातार जारी हंगामे के कारण कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही एआईएडीएमके और तेलुगूदेशम पार्टी के सदस्य स्पीकर के आसन के पास पहुंच गए और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगे। एआईएडीएमके के सांसद कावेरी नदी पर बांध बनाने के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग कर रहे थे, जबकि तेदेपा ने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग को लेकर हंगामा किया। हंगामे के बीच स्पीकर सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल संचालित करने की कोशिश की। इस बीच एआईएडीएमके के कुछ सदस्यों ने हवा में कागज उछाले। महाजन ने विरोध कर रहे सदस्यों के ऐसा न करने की चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने इसे अनसुना कर दिया। हंगामा न रुकता देख महाजन ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
This post has already been read 9275 times!