Ranchi: राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम, झारखण्ड के अन्तर्गत स्टेट टी०बी० फोरम की बैठक दिनांक 21.11.2024 को श्री अजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव, स्व० चि० शि० एवं प० क० विभाग, झारखण्ड सरकार की अध्यक्षता में राँची के बी०एन०आर चाणक्य होटल के सभागार में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए श्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि टी०बी० फोरम का उद्देश्य विभिन्न विभागों एवं गैर सरकारी संस्थाओं के साथ समन्चय स्थापित कर कार्यक्रम अंतर्गत मुफ्त जॉच, उपचार एवं नि-क्षय पोषण योजना, टी०बी० मुक्त पंचायत इत्यादि के अलावा अन्य सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से सभी टी०बी० रोगियों को जोड़ना तथा लोगों में जागरूकता फैलाने में सहयोग प्राप्त करना है। टी०बी० फोरम का विस्तार जिला स्तर से प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर करने एवं इस फोरम में टी०बी० उन्मूलन कार्यक्रम पर विशेष रणनिति के तहत् टी०बी० चैंपियन के माध्यम से कार्य किया जाना है। राज्य में अधिक से अधिक संख्या में टी०६० बीमारी से ठीक हुए लोगों को टी०बी० चैंपियन के रूप में प्रशिक्षित कर उनका सहयोग लोगों को जागरूक करने में लिया जाय। टी०बी० रोगियों के जाँच हुंतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर X-ray की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। सी०एस०आर० एवं एन०जी०ओ० को नि-क्षय मित्र बनकर टी०बी० मरीजों को पोषण सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया। राज्य में टी०बी० बीमारी से ग्रसित क्षेत्र एंव समूह का Mapping करने एवं लोगों को टी०बी० के प्रति जागरूक करने हेतु टी०बी० मुक्त झारखण्ड रैली आयोजित करने का निर्देश दिया गया। अच्छे कार्य करने वाले टी०बी० चैंपियन, नि-क्षय मित्र, एन०जी०ओ० इत्यादि को पुरस्कार देने को कहा।
श्री अबु ईमरान, अभियान निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन, झारखण्ड ने संभयित टी०बी० मरीजों के जाँच दर में वृद्धि करने को कहा एवं अन्य राज्यों में टी०बी० उन्मूलन हेतु किये जा रहे अच्छे कार्यों का अध्ययन कर इसे राज्य में लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया
बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया की राज्य में टी०बी० से ग्रसित सुदूरवर्ती क्षेत्री का भौगोलिक मानचित्रण कर टी०बी० उन्मूलन हेतु विशेष रणनीति बनाया जाय जिसमें कि विभिन्न विभागो एवं टी०बी० के क्षेत्र में कार्य करने वाले गैर सरकारी संस्था की भागीदारी सुनिश्चित हो।
डॉ० सी० के शाही, निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएँ, ने टी०बी० के बचाव एवं उसके उपचार के विषय में बताया।
डॉ० कमलेश कुमार, राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी, ने राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम, झारखण्ड का अद्यतन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं राज्य के Culture DST Lab, धनबाद, राँची एवं आई०आर०एल० इटकी, राँची के संचालन के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा किया।
This post has already been read 118 times!