रांची। राज्यपाल सह झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से गुरुवार को डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० तपन कुमार शांडिल्य ने राज भवन में मुलाकात की। इस दौरान शांडिल्य ने राज्यपाल को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों से अवगत कराया।
वहीं दूसरी ओर राज्यपाल से गुरुवार को लघु उद्योग भारती का एक शिष्टमंडल विजय छापड़िया के नेतृत्व में राज भवन में भेंट की । इस दौरान राज्यपाल को संस्था की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया।
This post has already been read 668 times!