राजस्थान मित्र मंडल के सरोवर महादेव मंदिर में चोरी

Ranchi: नागरमल मोदी सेवा सदन पथ स्थित राजस्थान मित्र मंडल के सरोवर महादेव मंदिर में कल देर रात चोरी हो गई है. संस्था के अध्यक्ष अशोक पुरोहित ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने मन्दिर स्थल का जायजा लिया एवं मौके पर उपस्थित संस्था के पदाधिकारियों को जल्द ही इस चोरी के आरोपियों को गिरफ्तारी करने का आश्वस्त किया है.
संस्था के पदाधिकारियों में इस वारदात को लेकर काफी रोष है कि मन्दिर जैसी पावन स्थल मे चोरी वो भी शहर के चहल पहल इलाके में होना, प्रशासन की अपराध नियंत्रण में नाकामी दर्शता है.
ज्ञातब्य हो की प्रत्येक दिन के भाती सरोवर महादेव मन्दिर रात्रि को पूजन, शयन आरती पश्चात पट लॉक कर दिया गया, प्रातः मन्दिर के ग्रिल गेट को तोड़कर मन्दिर के दानपात्र बॉक्स से नगद राशि, मन्दिर मे लगे बड़ी पीतल के घण्टा, तांबा के नागदेवता, बिधुत् उपकरण एवं अन्य सामग्री चोरी कर लिया.
विदित हो की सरोवर महादेव एक सिद्धी मन्दिर है, जहाँ नित्य पूजन पाठ व श्रधालु आते हैं.

This post has already been read 1367 times!

Sharing this

Related posts