रांची में हत्या के विरोध में सड़क पर लगाया जाम

रांची। रांची के मांडर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसाहा खटंगा गांव निवासी एरेनियुस टोप्पो की हत्या के मामले में शनिवार को आक्रोशित लोगों ने मांडर थाना गेट के सामने स्थित एनएच-74 मार्ग को जाम कर दिया और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। इस वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। हालांकि, अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटा लिया। इसके बाद वाहनों का आवगमन चालू हुआ।
थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ देर के लिए लोगों ने सड़क जाम किया था लेकिन समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया गया। पुलिस मामले के आरोपितों की तलाश कर रही है।
उल्लेखनीय है कि एरेनियुस टोप्पो प्रतिदिन की तरह अपने मवेशी को लेकर घर के नजदीक ही स्थित खेत में गये थे। यहां मवेशी को बांधने और खेती बारी के अन्य काम निपटाने के बाद वह ड्यूटी करने बेड़ो जाते थे। खेत के पास एक छोटा सा कमरा भी बना हुआ है। इसकी चाबी शुक्रवार को घर में ही भूल गये थे। इसके बाद उन्होंने चाबी लाने के लिए घर में फोन किया। थोड़ी देर बाद उनकी नतिनी नेहा सुरीन चाबी लेकर खेत पहुंची तो उसने एक अज्ञात व्यक्ति को भागते और खून से लथपथ एरेनियुस टोप्पो को जमीन पर पड़ा देखा था। टोप्पो की धरदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गयी थी।

This post has already been read 86 times!

Sharing this

Related posts