रस्किन बॉन्ड की भूतों वाली कहानी पर आ रही है वेब सीरीज

मुंबई। जाने माने लेखक रस्किन बॉन्ड की भूतिया कहानियों पर परछाई-घोस्ट स्टोरीज ऑफ रस्किन बॉन्ड नामक वेब सीरीज बनाई जा रही है। इस वेब सीरीज का प्रसारण जी5 ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। इस सीरीज को वाणिज्य एशिया और ओपस कम्युनिकेशन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। बॉन्ड द्वारा लिखी गईं 12 भूतिया कहानियों पर पूरी वेब सीरीज आधारित होगी। रस्किन बॉन्ड ने वेब सीरीज पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, जब भी लिखने के दौरान मेरे पास किरदारों की कमी हो जाती है, मैं कुछ भूतों के बारे में सोचने लगता हूं। मैं बेहद खुश हूं कि मेरी कहानियां पहली बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जीवंत होने वाली हैं। मुझे वेब सीरीज का इंतजार रहेगा और मुझे उम्मीद है कि मेरे पाठकों को भी ये वेब सीरीज पसंद आएगी। वेब सीरीज का पहला एपिसोड 15 जनवरी को प्रसारित किया जाएगा। ये वेब सीरीज जून माह तक चलेगी। इस वेब सीरीज के लिए 12 कहानियों का चयन किया गया है। पहले चार एपिसोड द घोस्ट इन द गार्डन, द विंड ऑन हॉन्टेड हिल, विलसंस ब्रिज और द ओवरकोट पर आधारित हैं। पहले दो एपिसोड वी के प्रकाश औप बाद के दो एपिसोड अनिरुद्ध राय चैधरी द्वारा निर्देशित किए जाएंगे।

This post has already been read 8386 times!

Sharing this

Related posts