मैगजीन ने नेहा धूपिया के मोटापे पर किया कमेंट, मिला करारा जवाब

मुंबई। अभिनेत्री नेहा धूपिया ने प्रसव के बाद वजन बढ़ने को लेकर उनका मजाक बनाने वाली पत्रिका की आलोचना करते हुए लोगों का सम्मान करने की सीख दी है। इसमें फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोग भी अभिनेत्री के साथ हैं। गौरतलब है कि धूपिया और उनके पति अंगद बेदी के घर पिछले साल नवंबर में नन्हीं परी आयी है। धूपिया ने अपने पोस्ट में पत्रिका के लेख का स्क्रीन शॉट डालते हुए लिखा है कि उन्हें कोई क्या बोलता है, इसकी परवाह नहीं है। लेकिन जो भी हो रहा है वह गलत है। उन्होंने लिखा है कि मुझे किसी के सामने कोई सफाई नहीं देनी है, मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन मैं बाकि लोगों, सभी लोगों के लिए इस मुद्दे पर बोलना चाहती हूं। वजन को लेकर किसी का मजाक बनाना सही नहीं है। धूपिया का मानना है कि एक मां के रूप में वह स्वस्थ और चुस्त-दुरुस्त रहना चाहती हैं। सुन्दरता के सामाजिक मानदंड उनके लिए मायने नहीं रखते हैं। इस मामले में निर्देशक करण जौहर, अभिनेत्री सोनम कपूर, तापसी पन्नू और अन्य लोगों ने धूपिया का साथ दिया है।

This post has already been read 4524 times!

Sharing this

Related posts