मुझे नहीं लगता है कि आइटम नंबर किसी भी तरह का टैग और लेबल लगाते हैं: मलाइका अरोड़ा

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा का कहना है कि आइटम नंबर किसी तरह का टैग और लेबल नही लगाते हैं। मलाइका के आइटम नंबर …छइयां-छइयां, मुन्नी बदनाम हुई… लोगों की जुबान पर आज भी रहते हैं। इन आइटम नंबर ने मलाइका को आइटम गर्ल का टैग भी दे दिया है। मलाइका ने इस बारे में अपनी राय देते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता है कि आइटम नंबर किसी भी तरह का टैग और लेबल लगाते हैं। मैंने बहुत सारे आइटम नंबर दिए हैं लेकिन मैं कभी नहीं मानती कि मुझे लेकर कोई धारणा बन गई है। मैंने हमेशा वहीं काम किया, जो करना चाहती थी। मलाइका ने कहा कि मैंने हमेशा गानों को तभी चुना जब पूरी कहानी समझी, लेकिन कोई यदि आइटम नंबर करने से पहले ये सोचता है कि उसे लेकर धारणा बन जाएगी। ऐसे में सबसे अच्छा यही होगा कि वो प्रोजेक्ट छोड़ दे। पर्सनली अपनी बात करूं तो जो भी आइटम नंबर मैंने किए हैं वे मुझे बहुत पसंद हैं। गौरतलब हैं कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहते हैं। आए दिन दोनों की फोटोज सामने आती रहती हैं। कभी दोनों डिनर पर मिलते हैं तो कभी कॉफी पर लेकिन, नजर में तो रहते ही हैं। मंगलवार को गौरी खान की पार्टी के बाद बुधवार को भी अर्जुन और मलाइका अरोड़ा एक बार फिर साथ-साथ कैमरे में कैद हुए हैं। अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी मूवी पानीपत के अलावा संदीप और पिंकी फरार के लिए चर्चा में रहते हैं। इसके अलावा मलाइका के साथ उनके रिश्ते को लेकर सलमान खान की नाराजगी की खबरें भी आती रहती है! कहा जा रहा है कि अर्जुन-मलाइका की वजह से बोनी कपूर और सलमान के रिश्ते पर भी असर हो रहा है।

This post has already been read 8782 times!

Sharing this

Related posts