मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड उच्च न्यायालय के दिवंगत न्यायाधीश श्री कैलाश प्रसाद देव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

Ranchi : मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज झारखंड हाई कोर्ट परिसर पहुंचकर झारखंड उच्च न्यायालय के दिवंगत न्यायाधीश श्री कैलाश प्रसाद देव के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि न्यायाधीश श्री कैलाश प्रसाद देव के असामयिक निधन से मन व्यथित है। न्यायाधीश श्री कैलाश प्रसाद देव का निधन न्यायिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें।

This post has already been read 2966 times!

Sharing this

Related posts