नई दिल्ली। सोनी सब अपने नये शो बैंड बाजा बंद दरवाजा के साथ पूरे जोरशोर से 2019 की शुरुआत करने को तैयार है। मुकेश तिवारी अभिनीत यह हॉरर-कॉमेडी शो दर्शकों को भूतिया ट्विस्टो के साथ एक धमाकेदार सफर पर ले जायेगा। फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिये मशहूर, वह एक नये अवतार में नजर आयेंगे, यानी भूत के रूप में! संजीव शर्मा का किरदार निभा रहे मुकेश अपनी आपसी दुश्मेनी निकालने के लिये एक परिवार को डराते हैं और यह साबित करते हैं कि बदला जितनी देर से लिया जाये उसका स्वोद उतना अच्छाक होता है। बैंड बाजा बंद दरवाजा संजीव शर्मा की कहानी है जोकि 25 साल पहले खो चुके अपने प्यांर के जीवन में भूत बनकर आता है। संजीव, सरिता नाम की एक लड़की से शादी करने वाला होता है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता क्यों कि वह अपने प्रेमी चंदन खुराना के साथ भाग जाती है। संजीव उससे बदला लेने के लिये वापस आता है और उसकी जगह उसके बेटे को परेशान करता है। चूंकि, संजीव की शादी नहीं हो पाती और वह अकेले जीवन बिताता है, इसलिये वह चाहता है कि सरिता और चंदन का बेटा रॉकी भी अकेले ही जिंदगी गुजारे। बेहतरीन कलाकारों और जबर्दस्ति कहानी के साथ, बैंड बाजा बंद दरवाजा 2019 में सोनी सब पर प्रसारित किया जायेगा। अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए, मुकेश तिवारी कहते हैं, मैं सोनी सब के बैंड बाजा बंद दरवाजा के रूप में हॉरर-कॉमेडी जोनर में काम करने के लिये बेहद उत्सािहित हूं। एक कलाकार के तौर पर मैंने अलग-अलग शेड्स के विभिन्नम किरदारों को निभाने की कोशिश की है और इस शो को चुनना एक आसान विकल्पर था। इस मजेदार नये शो के साथ मुझे दर्शकों को हंसाने का इंतजार है!
This post has already been read 7755 times!