मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा ने लगाया ब्लड डोनेशन कैम्प

Ranchi: मारवाड़ी युआ मंच राँची समर्पण शाखा * ने मारवाड़ी भवन हरमू रोड में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया । 2 अक्टूबर, 2023 को *समर्पण शाखा * और झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में “रक्तदान एवं नि:शुल्क चिकित्सा जाँच शिविर” का सफल आयोजन किया गया.

रक्तदान शिविर का आयोजन “सेवा सदन ब्लड बैंक” के सहयोग से तथा निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर, डॉ अमर कुमार (हृदय रोग विशेषज्ञ, क्लिनिकल) के नेतृत्व में किया गया. जिसमें 100 यूनिट से अधिक रक्तदान हुआ और 100 से अधिक लोगों का निःशुल्क जाँच किया गया.

इस आयोजन को सफल बनाने में जे पी ए तथा समर्पण शाखा के पदाधिकारियों के साथ साथ संस्था के सदस्यों का योगदान रहा.

समर्पण शाखा की *अध्यक्ष श्वेता भाला *ने बताया की, समर्पण शाखा, मारवाड़ी युवा मंच की महिला इकाई है, जो महिला सशक्तिकरण के साथ साथ सामाजिक कार्य नियमित रूप से करती रहती है. ।
जे पी ए के अध्यक्ष, मनोज गोराई ने बताया की इस तरह के आयोजन कर, जे पी ए, संस्थागत कर्तव्य के साथ साथ सामाजिक कर्त्तव्य का पालन भी करता रहता है.
सचिव, सुशांत प्रसाद ने बताया की राज्य के प्रतिष्ठित फोटोग्राफरों की संस्था जे पी ए इस तरह के आयोजन भविष्य में भी करवाने की योजना बना रहा है.

मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीयन रक्तदान सयोंजक पिंकेश खंडेलवाल, मुख्यालय उपाध्यक्ष विशाल पाडिया, प्रांतीयन प्रभारी खेलकूद एवं व्यक्तिगत विकास, विकास अगरवाल भी उपस्थित थे ।
जे पी ए के कोषाध्यक्ष राजीव रंजन के साथ निखिल गुप्ता, कौशिक कुमार, गौरव भाटिया, संतोष शर्मा, रजनीश कुमार, विजय कुमार, बबलू वर्मा, समर्पण शाखा की सचिव सपना सिंघानिया, ने रक्तदान करके शाखा को गौरवपूर्ण किया । इसके अलावा मोरबादी मैदान में सफ़ाई कर्मियों के साथ जागरूकता रेली निकाली गई और कर्मचारियों के बीच छाता वितरण किया गया ।
*मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल * ने जानकारी देते हुए बताया , अध्यक्ष स्वेता भाला , सह सचिव पूजा अगरवाल , दीपिका टेक्रीवाल , रक्त संयोजिता रोजी खंडेलवाल,राधा ड्रोलिया ,कोमल पोद्दार, विनीता सिंघानिया, रितु पोद्दार , कविता जालान कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

This post has already been read 2017 times!

Sharing this

Related posts