बेंगलुरु : उड़ान भरने के तुरंत बाद मिराज -2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलटों की मौत

बेंगलुरु। भारतीय वायुसेना का मिराज-2000 विमान शुक्रवार सुबह बेंगलुरु के हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें दो पायलटों की मौत हो गई| वायुसेना ने अपने एक सन्देश में कहा था कि एचएएल हवाई अड्डे से उड़ान भरने के पश्चात मिराज -2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और दोनों पायलट गंभीर घायल हुए हैं। बाद में मिली खबर के अनुसार, एक पायलट की विमान में जबकि दूसरे पायलट की अस्पताल में मृत्यु हो गई। एचएएल द्वारा मिराज 2000 विमान को अपग्रेड किया गया था और यह परीक्षण से गुजर रहा था। इस दुर्घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें घटनास्थल से काफी धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है। बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। भारतीय वायुसेना ने एक बयान में कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं। हादसा एचएएल एयरपोर्ट रोड के निकट डमलूर के पास हुआ।

This post has already been read 8541 times!

Sharing this

Related posts