शारीरिक मानसिक विकास के लिए खेल आवश्यक: डॉ बिरसा उरांव
ओरमांझी: शुक्रवार को बिरसा स्पोर्ट्स क्लब होचई ओरमांझी के तत्वाधान में बिरसा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन क्लब के संयोजक सह सचिव बिरसा एजुकेशन ट्रस्ट सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ० बिरसा उरांव ने फुटबॉल को किक मारकर किया। डॉ० बिरसा उरांव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक मानसिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल आवश्यक है। वर्तमान युग में खेल के माध्यम से भविष्य को बेहतर बनाया जा सकता है। खेल को खेल भावना से और नियमों के साथ अनुशासनात्मक तरीके से खेलना चाहिए। हमारी सरकार खेलो सरकार के माध्यम से भी खिलाड़ियों को तरासने का काम कर रही है।और खेल प्रशिक्षक और खिलाड़ियों को रोजगार देने का कार्य भी हमारे सरकार द्वारा किया जा रहा है। ताकि पिछड़े क्षेत्रों से भी प्रतिभावान खिलाड़ियों को चुना जा सके। ताकि वे ओलंपिक, एशियन गेम्स,राष्ट्रीय खेलों में देश और राज्य का नाम रोशन कर सके। मौके पर मुख्य रूप से टूर्नामेंट के संरक्षक प्रदीप पाहन, डिस्को मुंडा, दिनेश उरांव, राजेन्द्र माहली, खेल प्रभारी मनोज मुंडा,करमचंद उरांव, ट्रस्ट के सदस्य दिगम्बर उरांव, राहुल देव उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
This post has already been read 2894 times!