बांग्लादेश : मलिन बस्ती में आग लगने से 8 मरे

ढाका। ढाका से लगभग 292 किमी दूर स्थित बांग्लादेश के दक्षिणपूर्वी बंदरगाह शहर चटगांव की मलिन बस्ती में आग लगने के कारण आठ लोग मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि करीब 200 झुग्गियों को नुकसान हुआ जिसके कारण कई गरीब लोग बेघर हो गए। चटगांव में अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के उप निदेशक जशीमउद्दीन ने कहा कि मलबे से आठ शव बरामद किए गए हैं। आग को बुझाने में दमकल विभाग और सिविल डिफेंस को लगभग एक घंटे का समय लगा। आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।

This post has already been read 9573 times!

Sharing this

Related posts