रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दिन 15 नवंबर को भगवान बर्सा मुंडा के गांव इलेहातु में आत्महत्या की घोषणा करने वाले चार आदिवासी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
भारत की जनगणना में आदिवासियों की स्वतंत्र धार्मिक गणना की मांग कर रहे आदिवासी सेंगल अभियान के प्रमुख ने कहा है कि आत्महत्या की धमकी देने वाले संगठन के चार कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और वे बोकारो जिले के पेटरवार के रहने वाले हैं. .पूर्वी सिंहभूम जिले के चंद्रमोहन मार्डी, पृथ्वी मुर्मू और विक्रम हेम्ब्रम और पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनोवा के कान्हूराम टोडो।
आदिवासी सेंगल अभियान के इन कार्यकर्ताओं ने आत्महत्या करने की धमकी दी थी. संगठन ने इस मुद्दे पर 8 नवंबर को पूर्व भाजपा सांसद सुलखान मुर्मू के नेतृत्व में रांची में एक विशाल रैली आयोजित की, जिसमें भारत के सात राज्यों के आदिवासियों के शामिल होने का दावा किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को स्वतंत्रता आंदोलन के आदिवासी नायक बरसा मुंडा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए खोंटी जिले के उनके गांव इलेहातू जाने वाले हैं।
आदिवासी सेंगल अभियान के कार्यकर्ताओं ने कहा था कि अगर प्रधानमंत्री भारत की जनगणना में आदिवासियों के लिए अलग धार्मिक कोड का प्रावधान करने की घोषणा नहीं करते हैं, तो वे उसी दिन आत्महत्या कर लेंगे.
आदिवासी सेंगल अभियान की महिला कार्यकर्ता प्रेमशीला मुर्मू ने इस मांग को लेकर 15 नवंबर को दोपहर 1 बजे जमशेदपुर में बर्सा मुंडा प्रतिमा के सामने आत्महत्या करने की धमकी दी है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है.
ध्यान दें कि भारत में जनगणना के लिए उपयोग किए जाने वाले फॉर्म में धर्म के कॉलम में आदिवासी समुदाय के लिए अलग पहचान दर्ज करने का कोई विकल्प नहीं है। जनगणना में हिंदू, इस्लाम, सिख, ईसाई, बौद्ध और जैन धर्म के अलावा अन्य धर्मों के अनुयायियों का डेटा ‘अन्य’ के रूप में जारी किया जाता है। नाराज आदिवासियों का कहना है कि वे ‘सरना धर्म’ का पालन करते हैं. पूरे देश में इनकी एक बड़ी आबादी है और अपने धर्म को पूरे देश में एक विशिष्ट और विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए जनगणना फॉर्म में धर्म कोड का एक कॉलम जरूरी है।
इस मांग से संबंधित प्रस्ताव को 2020 में झारखंड विधानसभा ने सर्वसम्मति से मंजूरी देकर केंद्र सरकार को भेजा था. करीब डेढ़ महीने पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था. सोरेन ने पत्र में लिखा कि यह पूरे देश में आदिवासियों की पहचान और विकास से जुड़ा विषय है. उन्होंने आदिवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर केंद्र सरकार से सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की थी.
This post has already been read 2759 times!