रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 नवंबर को झारखंड आएंगे। वे राजधानी रांची के ओटीसी ग्राउंड से रातू रोड चौक तक रोड शो करेंगे। इसको लेकर शुक्रवार को नगर आयुक्त संदीप सिंह ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने निगम के पदाधिकारियों को शहर की साफ-सफाई और सुरक्षा की दृष्टिकोण से कई निर्देश दिये।
नगर आयुक्त ने स्वच्छता शाखा की टीम को 24 घंटों के अंदर रोड शो के लिए तय रूट ओटीसी ग्राउंड, पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट चौक तक अच्छी तरह से साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही रूट में ड्रेन क्लीनिंग और सड़क के दोनों ओर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने के साथ पानी का छिड़काव करवाने को भी कहा। नगर आयुक्त ने अभियंत्रण शाखा को खुले नालियों का आकलन करते हुए उन्हें ढकने का निर्देश दिया है। साथ ही नगर निवेशक शाखा के पदाधिकारियों को रूट के जर्जर भवनों को चिन्हित करते हुए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने बाजार शाखा के पदाधिकारियों को सभी असुरक्षित होर्डिंग्स को चिह्नित कर हटवाने को कहा है। साथ ही इन्फोर्समेंट शाखा को नो वेंडिंग जोन में खड़े ठेला-खोमचा, दुकानों को हटवाने और सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करने के साथ पथों पर निर्माण सामग्रियों को हटवाने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक के दौरान विद्युत शाखा के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी लाइट ठीक तरह से कार्य कर रहे हैं, यह सुनिश्चित करें। नगर आयुक्त ने सड़कों से लगे वृक्षों की सही प्रकार से ट्रिमिंग करने का भी निर्देश दिया।
इस मौके पर अपर प्रशासक फिलवियुस बारला, अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रविंद्र कुमार, सभी सहायक प्रशासक, सभी नगर प्रबंधक, नगर अभियान प्रबंधक और अन्य कर्मी मौजूद थे।
This post has already been read 755 times!